इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल रहा पाकिस्तान
Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में तरहीक-ए-पाकिस्तान के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी प्रदर्शन का अह्वान किया है. गिरफ्तारी के तुरन्त बाद इमरान के समर्थकों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया.
इमरान की पार्टी पीटीआई के सोशल मीडिया हैंडल से पूर्व पीएम का एक रिकॉर्डेड संदेश जारी किया गया है. वीडियो में इमरान उनकी गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं को वास्तविक आजादी के लिए बाहर आने को कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इमरान को जहां होना चाहिए था, वो वहां पहुंच गए- PMLN
विरोध के आह्वान के बाद, पीटीआई कार्यकर्ता लाहौर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई लोगों ने लाहौर के ज़मान पार्क के आसपास बैरियर लगाकर और टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया है.
पेशावर में भी अलग अलग इलाकों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
इससे पहले इमरान खान को पाक रैंजर्स की एक टीम ने इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर से अरेस्ट (Imran Khan Arrest) कर लिया था. जिस पर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी PMLN ने ट्वीट कर कहा था कि इमरान वहां पहुंच गए जहां उन्हें होना चाहिए था.
स्थिति के मद्देनजर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व पाक PM इमरान खान को हिरासत में लिया गया