इमरान को जहां होना चाहिए था, वो वहां पहुंच गए- PMLN
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज़) ने पूर्व पीएम इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘वो (इमरान ख़ान) वहां पहुंच गए, जहां उन्हें होना चाहिए.”
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया है. इस्लामाबाद के आईजी ने एक बयान में कहा है कि इमरान ख़ान को अल-क़ादिर ट्रस्ट केस में गिरफ़्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि हालात ‘नॉर्मल’ हैं.
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि धारा 144 लगा दी गई है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व पाक PM इमरान खान को हिरासत में लिया गया