Pakistan: इमरान की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था फौज के हवाले

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पंजाब प्रांत में हालात पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने सेना को बुलाने का फ़ैसला किया है.
फौज से मदद लेने का फ़ैसला पंजाब की राज्य सरकार ने पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत लिया है.
इस अनुच्छेद में ज़िला प्रशासन की मदद के लिए सेना की मदद लेने का प्रावधान है.
पंजाब सूबे के गृह विभाग ने फौज की दस कंपनियों की तैनाती की मांग की है.
इन्हें लाहौर, मुल्तान, रावलपिंडी, फ़ैसलाबाद और कुछ अन्य ज़िलों में तैनात किया जाएगा.
इससे पहले मंगलवार को पाक रैंजर्स ने इमरान खान को इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर से एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिस पर नवाज शरीफ की पार्टी PMLN ने खुशी जाहिर की थी.
हालांकि गिरफ्तारी के बाद से ही इमरान खान के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं