योगी सरकार ने सील किया आज़म खान का स्कूल

Azam Khan School

Azam Khan School

योगी सरकार ने बीते मंगलवार को रामपुर जिले के पूर्व सांसद और सपा नेता आज़म ख़ान के जौहर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे स्कूल को सील कर दिया है

रामपुर सदर के एसडीएम ने बताया है कि ‘जौहर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे स्कूल की लीज़ को रद्द कर दिया गया है। 15 दिन पहले ही स्कूल खाली करने का नोटिस भेजा गया था। लेकिन दो नोटिस मिलने के बाद भी स्कूल खाली नहीं किया गया जिसके चलते स्कूल सील किया गया है।’

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था जो कि अभी पूरा नहीं हुआ था, उससे पहले ही सरकार की ओर से भेजे गए कुछ लोगों ने यहां आकर स्कूल को सील कर दिया है।

उन्होंने कहा, “हमें 15 दिनों का वक़्त दिया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। हमें जो समय सीमा दी गयी थी, उसका विभाग को सम्मान करना चाहिए।

हमें 6 मार्च को नोटिस मिला था और 18 मार्च तक बच्चों की परीक्षा चल रही है। हमें इस सीलिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *