अतीक का प्लान, शाइस्ता को कमान.. प्रयागराज केस में लेडी डॉन की खूनी साज़िश

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (फाइल फोटो)
Shaista Parveen in Prayagraj Case: उमेश पाल हत्याकंड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस के हाथों जो सबूत लगे हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। युपी पुलिस को सबूत मिल है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता ही सारी साजिश की मास्टर माइंड थी। जेल में बंद अतीक के इशारे पर बाहर पत्नी शाइस्ता ने ही हत्याकांड की साजिश रची थी। लेकिन अब शाइस्ता यूपी पुलिस के निशाने पर है, क्योंकि वो सारे राज़ जानती है।
माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर साबिर, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, अरमान पर इनाम की रकम बढ़ा दी गई है। पहले ये रकम 50 हजार थी, जिसे अब बढ़ाकर पहले ढाई और अब पांच लाख कर दिया गया है। यूपी पुलिस एक के बाद एक छप्परफाड़ इनाम की घोषणा कर रही है। यूं तो यूपी पुलिस चारों ओर हाथ-पैर मार रही है लेकिन उसके हाथ अभी तक खाली है। वारदात को 19 दिन बीत चुके हैं, हत्यारे तो दूर उनकी परछाई तक पहुंच पाने में पुलिस फिलाहाल नाकाम रही है।
क्योंकि जैसे जैसे वक्त बीतता जाएगा पुलिस की बेचैनी और बढ़ेगी। साथ ही उमेश पाल के परिवार वालों की चिंता भी कि आखिर कब उमेशपाल के हत्यारे पकड़े जाएंगे।
महिला ही महिला के दुखों का कारण
जहां एक तरफ उमेशपाल की पत्नी जया पाल हैं जिनके आंसू अनवरत बह रहे हैं, जो जीवन के सबसे बड़े दुख का सामना कर रही हैं, जिन्होंने अपने हमसफर को हमेशा के लिए खो दिया है तो वहीं दूसरी ओर उनकी इस हालत की जिम्मेदार भी एक महिला ही है। वो महिला कोई और नहीं बल्कि अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन है।
शूटरों के संपर्क में थी शाइस्ता
साबरमती जेल में बैठे माफिया अतीक ने वहीं से सारी प्लानिंग की हुई थी। जिसे उसकी बीवी (Shaista Parveen in Prayagraj Case) बाहर रहते हुए अंजाम दे रही थी। प्रयागराज हत्याकांड में शाइस्ता का अहम रोल माना जा रहा है क्योंकि बाहर बैठी शाइस्ता ने ही पति के कहने पर मौत की खूनी साज़िश रची थी। शाइस्ता ही शूटरों के संपर्क में थी और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें निर्देश दे रही थी।