लालू यादव को ‘Land for Job’ केस में पत्नी-बेटी के साथ ज़मानत मिली

Lalu Yadav / Land For Job
Land for Job Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को बुधवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जमानत मिल गई है। लालू के साथ ही पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को भी मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है।
लालू यादव बुधवार सुबह अपनी बेटी के साथ दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दिनों पहले ही लालू यादव और उनके परिवार से मामले में पूछताछ की थी।
सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसके बाद अदालत ने लालू यादव और उनके परिवारजनों को समन किया था। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में यादव परिवार के सदस्यों के घरों पर छापे मारे थे।