शी जिनपिंग ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की फ़ोन पर की लंबी बात

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमीर जेलेंस्की से बात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बातचीत काफी लम्बी हुई है.
यूक्रेन पर रुस के हमले के बाद ये पहली बार है जब चीन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है.
जेलेंस्की ने कहा कि ये बहुत लम्बी और महत्वपूर्ण बातचीत थी.
दूसरी ओर शी जिनपिंग इस बात पर ज़ोर दिया कि उनका देश हमेशा शांति के समर्थन में है और इस संकट से निपटने के लिए केवल बातचीत ही ज़रिया है.
चीन ने अभी तक यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की निंदा नहीं की है. हालांकि, चीन ने खुलकर रूस की कार्रवाई का समर्थन भी नहीं किया है लेकिन दोनों देशों के बीच बीते समय में दोस्ती बढ़ी है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीते महीने ही रूस का दो दिवसीय दौरा भी किया था. इस दौरे पर जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपना ‘प्रिय मित्र’ भी बताया था.
हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही ज़ेलेंस्की ने भी जिनपिंग को यूक्रेन आने का न्योता दिया था.