तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन की सेहत लाइव इंटरव्यू के बीच हुई ख़राब, छोड़ना पड़ा इंटरव्यू
तुर्की के राष्ट्रपति (President of Turkey) रेचेप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdoğan) को ख़राब सेहत के चलते लाइव इंटरव्यू को बीच में ही छोड़ना पड़ा.
मंगलवार को वे टीवी पर एक इंटरव्यू दे रहे थे जो 90 मिनट तक चलना था, लेकिन इंटरव्यू के पहले दस मिनट के बाद ही बीच सवाल को काटते हुए चैनल को ब्रेक लेना पड़ा.
न्यूज वेबसाइट अरब न्यूज़ के मुताबिक करीब 15 मिनट के बाद वे स्क्रीन पर लौटे और उन्होंने कहा, “आज और कल का दिन काफ़ी थकाऊ रहा, जिसकी वजह से मुझे पेट में इंफेक्शन हो गया है. मैं आपसे और दर्शकों से माफ़ी मांगता हूं.”
इसके बाद कार्यक्रम को ख़त्म कर दिया गया. अर्दोआन ने बुधवार को तीन जगह होने वाले चुनावी प्रचार को भी रद्द कर दिया था.
उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की सलाह पर आज मैं घर में आराम करूंगा.”
69 साल के अर्दोआन की 2012 में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी हुई थी.
14 मई को तुर्की में आम चुनाव होने हैं. 20 साल से तुर्की पर शासन कर रहे रेचेप तैय्यप अर्दोआन सत्ता में बने रहने के लिए काफ़ी ज़ोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.
ऐसे में उनकी सेहत का बिगड़ना, उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.