Viral Video: जब एआर रहमान ने पत्नी से कहा- ‘हिंदी नहीं, तमिल में बोलो’
संगीतकार एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि वीडियो में एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी के बजाय तमिल में बोलने को कहते हैं.
ये वीडियो हाल ही में तमिल सिनेमाजगत से जुड़े विकटन अवॉर्ड्स का बताया जा रहा है, जिसमें एआर रहमान को सम्मानित किया गया था. रहमान ने इसी दौरान मंच पर अपनी पत्नी को भी बुलाया.
रहमान ने खुद को मिला अवॉर्ड अपनी पत्नी को दिया और उनसे कुछ कहने के लिए कहा.
हालांकि, जैसे ही सायरा बोलना शुरू करती हैं, रहमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं, “हिंदी में नहीं तमिल में बोलो.”
इस पर सायरा थोड़ी असहज दिखती हैं और फिर हंसते हुए अंग्रेज़ी में कहती हैं कि वो धाराप्रवाह तमिल (Fluent Tamil) बोलना नहीं जानती. इसलिए उन्हें माफ़ किया जाए.
इसके बाद सायरा कहती हैं, “मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं क्यों इनकी (रहमान) आवाज़ मेरी पसंदीदा है. मैं इनकी आवाज़ से प्यार कर बैठी. बस यही कह सकती हूं”.