केंद्रीय एजेंसियों, कोर्ट के फ़ैसलों पर उठते सवालों पर पीएम मोदी क्या बोले?

बीजेपी मुख्यालय विस्तार का लोकार्पण करते वक़्त पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने कहा, ”जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है.”
हाल के दिनों में आए कोर्ट के फ़ैसलों का ज़िक्र किए बिना पीएम मोदी ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी ने कहा, ”जब कोर्ट कोई फ़ैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाए जाते हैं. कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है.”
पीएम मोदी बोले, ”संवैधानिक संस्थाएं हमारे देश की नींव हैं. इसलिए आज कल इन संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है. उन्हें बदनाम करने का अभियान छेड़ा जा रहा है. उनकी विश्वसनियता ख़त्म करने की साज़िश की जा रही है
विपक्षी एकता पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आज सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं. भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जो अभियान चलाया है, उसने आज भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों, दोनों की जड़ें हिला दी है.”
पीएम मोदी ने कहा,”भारत के दुनिया में बजते डंके के कारण भारत विरोधी शक्तियों का एकजुट होना स्वभाविक है. ये शक्तियां किसी भी तरह भारत से विकास का कालखंड छीन लेना चाहती हैं.”

पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा?
- देश की जनता देख रही है कि पहले की सरकारों ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति की.
- कांग्रेस के नेता कभी कहा करते थे- जनसंघ को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे. आज की कांग्रेस कहती है- मोदी तेरी क़ब्र खुदेगी.
- हम बचे हैं, फले-फूले हैं तो जनता के आशीर्वाद से. देशवासियों के प्यार से बढ़े हैं. यही हमारी पूंजी है. देशवासियों के आशीर्वाद से हम आगे बढ़े हैं, बढ़ रहे हैं और बढ़ते ही रहेंगे.
- भाजपा वो पार्टी नहीं है, जो अखबारों से और टीवी स्क्रीन की चमक से पैदा हुई हो. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर और ज़मीन पर काम करके आगे बढ़ी है. ग़रीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ी है.