अतीक़ अहमद के बेटे असद के ‘एनकाउंटर’ पर यूपी एसटीएफ़ ने क्या कहा

Amitabh yash on asad ahmad encounter

अतीक़ अहमद के बेटे असद के कथित एनकाउंटर पर उठते सवाल पर यूपी एसटीएफ़ ने कहा है कि उमेश पाल पर हमला क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सीधा हमला था.

समाचार एजेंसी एएनआई से यूपी एसटीएफ़ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल अभिताभ यश ने कहा, “असद और गुलाम ने जो पुलिस वालों और उमेश पाल की हत्या की थी. उनका जुर्म सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था.”

“ये हत्या क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सीधी हमला था. अगर मुख्य गवाह की इस तरह से हत्या कर दी जाएगी, तो कोई कोर्ट में गवाही की हिम्मत नहीं करेगा. पूरा न्याय तंत्र तबाह हो जाएगा.”

इससे पहले स्पेशल डायरेक्टर (लॉ एंड ऑर्डर), प्रशांत कुमार ने कहा कि मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी और उन दोनों की मौत जवाबी कार्रवाई में हुई थी.

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव समेत दूसरे कई नेताओं ने एनकाउंटर को गलत बताया था और कहा था कि कानून का पालन नहीं किया गया.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *