बीरभूम में अमित शाह की रैली, कहा- बंगाल में मोदी जी को 35 सीटें…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रैली की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है. उनका एक मात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है.”
उन्होंने कहा, “दीदी से शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है. अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. अगर एनआईए ने ना पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता.”
शाह ने कहा, “बंगाल में राम नवमी को जुलूसों पर हमला हुए.अगर राम नवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? टीएमसी की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ये हिम्मत बढ़ी है. एक बार बंगाल लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 35 सीट देकर भाजपा सरकार बनाएं. किसी की भी मजाल नहीं है बंगाल में राम नवमी के जुलूस पर हमला करने की.”