अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की CM योगी ने की तारीफ़, डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक

Asad Ahmad Encounter

Asad Ahmad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी शूटर ग़ुलाम के ‘एनकाउंटर’ की सीएम आदित्यनाथ ने तारीफ़ की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. उन्होंने यूपी एसटीएफ़ डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ़ की.

डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस की टीम को बधाई देते हुए इसे एक ‘ऐतिहासिक’ कार्रवाई बताया.

उन्होंने कहा, “मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं. जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है.”

उन्होंने कहा, “अपराध की राजनीति करने वालों का युग समाप्त हो गया है…जो अपराधी भागे फिर रहे हैं, वो पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दें.”

एडीजी का बयान

अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद के एनकांउटर पर यूपी पुलिस एसटीएफ़ के एडीजी अमिताभ यश ने लखनऊ में बताया, “ये यूपी पुलिस और एसटीएफ़ के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.”

अतीक़ अहमद के बेटे असद (Asad Ahmad Encounter) को 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस खोजबीन कर रही थी.

असद, शाइस्ता परवीन के साथ

असद और ग़ुलाम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. असद अहमद पर 24 फरवरी से पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था.

लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद से असद अहमद का नाम यूपी का मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हो गया था.

ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, UP STF की टीम ने किया ढेर

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *