UttaraKhand Congress: ‘कांग्रेस’ को अपनों ने ही ‘लूटा’
UttaraKhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों जहाँ चुनाव के लिए अपने संगटन को मजबूत करने में जुटी हुई है तो वहीँ दूसरी तरफ पार्टी के उन गद्दारों के खिलाफ भी अनुशासन का डंडा चलाने का काम रही है जो पार्टीहित में कम और पार्टी को नुकसान पहुँचाने में जायदा सहयोग प्रदान कर रहे है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चर्चित बयानों को दूसरों तक पहुँचाने वाले नेताओं की पार्टी में खोजबीन शुरू हो चुकी है .जिसे कांग्रेस में सफाई अभियान समझा जा सकता है.
अपनों से ही धोखा करने वालों की खोजबीन शुरू
UttaraKhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है . कांग्रेस पार्टी जहाँ संघटन को मजबूत करने के लिए नए कार्यकर्म संचालित कर रही है वहीँ कांग्रेस की तरफ से कुछ ऐसे बयां भी बाहर आ रहे है जो संगटन के लिए मुसीबत और पार्टी नेताओं के लिए चिंता का विषय बन गए है लेकिन सवाल यह नहीं की बयां क्या है.
बल्कि पार्टी अब उन नेताओं या कार्यकर्ताओं की तलाश करने में जुटी हुई है जो संगटन की पूरी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे है संगटन की तरफा से ऐसे नेताओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है .जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मलित है . उन्हें अनुशासन समिति के समक्ष पेश होने के नोटिस दिए जा रहे है ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और युवा नेता मनीष खंडूरी के वाइरल वीडियो पार्टी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गए है ..जिससे कांग्रेस की हर तरफ निंदा होने लगी है कांग्रेस ने भी इन्ही बयानों को सोशल साइड पर डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.
गद्दारों के खिलाफ अनुशासन का डंडा चलेगा
UttaraKhand Congress: उत्तराखंड काग्रेस के लिए विपक्षी कम अपने मुसीबत देने वाले ज्यादा नजर आ रहे है इसलिए कांग्रेस पार्टी में अब अनुशासन समिति का डंडा चलने लगा है .जो पार्टी संगटन के विरोध में अपना झंडा बुलंद किये हुए है कांग्रेस पार्टी जिनती बड़ी पार्टी कही जाती है .उसमे मुसीबते भी उतनी बड़ी आती है .. इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयां और उनके साथी युवा नेता मनीष खंडूरी के वाइरल बयान वाले वीडियो है ..कांग्रेस की किरकिरी करा रहे है कांग्रेस पार्टी इन्ही बयानों को वाइरल करन वालों की खोजबीन कर रही हैं वहीं भाजपा ने भी इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस पर सवाल किया साथ ही भाजपा ने यह भी कहा कि वीडियो वायरल करने वाला भी उनकी पार्टी में ही मौजूद है लेकिन बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश के अध्यक्ष के मुंह से इस तरीके की भाषा ठीक नहीं लगती है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अमित शाह का चुनावी दौरा, 30 जुलाई को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे शाह
1 thought on “UttaraKhand Congress: ‘कांग्रेस’ को अपनों ने ही ‘लूटा’”