मध्य प्रदेश में अमित शाह का चुनावी दौरा, 30 जुलाई को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे शाह
Amit Shah Visit Bhopal: मध्य प्रदेश में इन दिनो चुनावी सरगर्मी तेज है. विधानसभा चुनाव के साथ साथ अब लोकसभा चुनाव की भी तैयारियां शुरू हो गई है. दोनो ही प्रमुख दल बीजापी और कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश को तरजीह दे रहा है. और यही कारण है की चुनावी गतिविधियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे है, जी हां एक महीने के अंदर अमित शाह तीसरी बार फिर से भोपाल और इंदौर के दौरे पर जा रहे है. बता दे की 30 जुलाई को अमित शाह भोपाल आने वाले है.. यहां से वो इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पिछले 20 दिनो में ये उनका तीसरा मध्य प्रदेश का दौरा है. चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का दौरा आम बात है, लेकिन चुनाव से चार महीने पहले एक पखवाड़े में ही तीन तीन यात्रा अगर पार्टी नेतृत्व की तरफ से की जा रही है.. तो इससे दो तरफ नजर जाती है. पहला ये कि मध्य प्रदेश केंद्रीय नेतृत्व की नजर में काफी महत्व रखता है. और दुसरा ये कि यहां पर पार्टी की स्थिती मजबूत नही है. लेकिन बीजेपी के लिए ये दोनो ही points बेहद जरूरी है. क्योंकी गुजरात के बाद मध्य प्रदेश को बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है और आगामी लोकसभा चुनाव में भी इसके विधानसभा चुनावों के नतीजे असर डालेंगे.
अमित शाह का भोपाल दौरा
- 30 जुलाई को अमित शाह का भोपाल दौरा
- सुबह करीब 7 बजे भोपाल आएंगे अमित शाह
- बीजेपी कोर टीम के साथ अमित शाह करेंगे मंथन
- करीब चार घंटे तक चलेगी शाह की मीटिंग
- मीटिंग में बीजेपी नेताओ को देंगे जीत का मंत्र
- दो- दो नेताओं का ग्रुप बनाकर बात करेंगे शाह
- चुनाव जीतने के लिए शाह बनाएंगे बड़ा प्लान
- रूठे नेताओ को मनाने पर शाह का फोकस
- राज्य की 230 सीटों की कर चुके हैं समीक्षा
- इससे पहले 27 और 11 जुलाई को पहुंचे थे MP
पार्टी हाई कमान इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कमी नही करना चाहती क्योंकी विधानसभा चुवान के बाद लोकसभा चुनाव सर पे है. औऱ यही वजह है की पार्टी हाई कमान ने स्थिति को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सूबे की कमान अपने हाथ में ले ली है. अमित शाह के लगातार हो रहे दौरे इस बात के संकेत दे रहे है की. जल्द ही मध्य प्रदेश में कुछ बड़ा होने वाला है.
सुबह 10 दस बजे भोपाल आएंगे शाह
Amit Shah Visit Bhopal: बता दे की मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर से 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी भी जाएंगे. जानापाव कुटी भगवान परशुराम की जन्मस्थली है. मालवा निमाड़ में सवर्ण वोटर्स भी कुछ सीटों पर निर्णायक भूमिका में रहते हैं. वहीं पिछले चुनावों में बीजेपी की हार का एक बड़ा कारण सवर्ण समुदाय में नाराजगी भी था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान की कोई माई का लाल आरक्षण नहीं हटा सकता, मुख्यमंत्री के इस बयान का कांग्रेस पार्टी ने जमकर इस्तेमाल किया था. इसके जरिए सवर्ण समाज में पनपी नाराजगी का अंजाम बीजेपी पिछले चुनावों में भुगत चुकी है. अपने कोर वोटर समूह को भी बीजेपी मनाने की कवायद में लगी है. ऐसे में मध्य प्रदेश दौरे के आगाज में अमित शाह के परशुराम जन्मस्थली जाने के कार्यक्रम को इसी नजर से देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 24 में नाम से होगा काम या सियासत का इंतजाम?
1 thought on “मध्य प्रदेश में अमित शाह का चुनावी दौरा, 30 जुलाई को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे शाह”