बजंरग दल पर रोक लगाने के कांग्रेस के ऐलान को कर्नाटक सरकार के मंत्री ने बताया मुस्लिम तुष्टीकरण
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक सरकार के उर्जा मंत्री सुनील कुमार ने कांग्रेस का सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो PFI और बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
इस पर मंत्री सुनील कुमार (Karnataka Assembly Elections 2023) ने कई ट्वीट्स के जरिए कहा है कि बजरंग दल कोई असामाजिक संगठन नहीं है. ये हिंदुओं और गौ रक्षा के लिए बनाया गया है.
सुनील कुमार राज्य के बजरंग दल के संयोजक भी हैं. उन्होंने कहा कि उनका संगठन ऐसे कार्यकर्ताओं की टीम है जो हिंदुओं के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयर है.
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान बीजेपी की ओर से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का बदला भी हो सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पूजारी ने कहा है कि कांग्रेस को एक देशभक्त संगठन और एक असामाजिक संगठन के बीच का अंतर नहीं मालूम है.