UP: ट्रैक्टर ट्रॉली का नियंत्रण बिगड़ा, नदी में गिरने से 15 की मौत
यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के गर्रा नदी में पलटने से 15 लोगों की मौत की ख़बर है.
हादसे में करीब 30 श्रद्धालु जख्मी भी हुए हैं. हादसा तिलहर कोतवाली के बिरसिंहपुर गांव के पास हुआ.
शाहजहाँपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह के मुताबिक, सुनौरा अजमतपुर में होने जा रही भागवत कथा के पहले दो ट्राली ट्रैक्टरों पर सवार गाँव के लोग गर्रा नदी से कलश भरने गए थे.
जल भरकर गांव के लोग वापिस आ रहे थे, तभी दोनों ट्रैक्टर चालकों में एक दूसरे से आगे निकलने को लेकर प्रतियोगिता होनी लगी, जिसके चले एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपना नियंत्रण खो दिया और रेलिंग तोड़कर गर्दा नदी में जा गिरी.
डीएम ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए 15 लोगों के मरने की बात कही है.
शाहजहांपुर के एसपी सिटी ने बीबीसी को बताया कि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया और कहा है कि राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ को मौके पर भेजा गया है.