यूपी में अतीक़ जी का नहीं बल्कि क़ानून का जनाज़ा निकला है: तेजस्वी यादव

Tejaswi Yadav on Atique Ahmed: बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की हत्या के मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा, “अपराध और अपराधियों से हमें कोई सहानुभूति नहीं है लेकिन इस देश में क़ानून है. अगर अपराध का ख़ात्मा करना है तो उसके लिए क़ानून है, कोर्ट है.”
“हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और उन्हें सज़ा मिली. यूपी में अतीक़ जी का नहीं बल्कि क़ानून का जनाज़ा निकला है. पुलिस कस्टडी में जहां सबसे ज़्यादा हत्याएं हुई हैं तो वो यूपी में हुई हैं.”
तेजस्वी ने इसके साथ ही कहा (Tejaswi Yadav on Atique Ahmed) कि सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए ये काम किया गया है.
“कस्टडी में गोली मारने का मामला अगर यही किसी विपक्षी दलों के राज्यों में होता तो कोई भी चुप नहीं रहता, और हल्ला मचता, मानवाधिकर वाले सामने आते और स्वतः संज्ञान लिया जाता.”
“चाहे अतीक़ हों या उनका परिवार हो, हत्यारा हत्यारा होता है उनके लिए कोई हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कोई कस्टडी में हत्या करता है तो सवाल तो उठने लाज़िमी हैं. देखकर लगता था सब स्क्रिप्टेड है. अपराधियों का ख़ात्मा होना चाहिए लेकिन यह कोई तरीक़ा नहीं है.”