NCERT में कोर्स में बदलाव के ली गई थी विशेषज्ञों की मदद- शिक्षा मंत्रालय

NCERT Syllabus Change

शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एनसीईआरटी ने सिलेबस में ‘बदलाव’ के लिए उसने सीबीएसई के 16 शिक्षकों और 25 बाहरी विशेषज्ञों की मदद ली थी.

इसके तहत पाठ्यक्रम में मुगलों, महात्मा गांधी उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे, हिंदू अतिवादियों और गुजरात के 2002 से जुड़े संदर्भों में बदलाव किए गए हैं.

एनसीईआरटी किताबों में से कुछ बिंदुओं को हटाने के बाद विवाद पैदा हो गया है. विपक्ष का कहना है कि केंद्र ने बदले की भावना से ये कदम उठाया है.

विवाद इस बात पर भी बढ़ा कि इस बदलाव की इस कवायद की जानकारी देने के लिए जो अधिसूचना जारी की गई, उनमें हटाए गए कुछ बिंदुओं का जिक्र नहीं किया गया था.

इसके बाद ये आरोप लगाए गए कि इन हिस्सों को चुपचाप हटा दिया गया. एनसीईआरटी की ओर से कहा गया है कि पाठ्यक्रम से बिंदुओं को हटाने के मामले में चूक हुई होगी. लेकिन इस फैसले को वापस लेने से इनकार किया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *