ऑस्ट्रेलिया में कई दिन से लापता शख़्स का शव मिला, मगर मगरमच्छ के भीतर
![Australia News](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/05/Australia.jpg)
Australia: ऑस्ट्रेलिया में दोस्तों के साथ मछली मारने निकले एक लापता मछुआरे का शव कई दिन बाद एक मगरमच्छ के भीतर मिला है.
65 साल के केविन डारमोडी (Kevin Daarmody) को आखिरी बार शनिवार को केनेडी बेंड (Kenedy Band) पर देखा गया था. उत्तरी क्वीन्सलैंड के सुदूर इलाक़े में स्थित इस जगह पर बहुत मगरमच्छ पाए जाते हैं.
पुलिस ने दो दिन की खोजबीन के दौरान दो बड़े मगरमच्छों को मारा, तो उनके भीतर इंसानी शरीर के हिस्से मिले.
केनेडी बेंड से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर 4,1 मीटर और 2.8 मीटर लंबाई के दो मगरमच्छों को सोमवार को मारा गया था.
हालांकि उनमें से केवल एक मगरमच्छ में ही इंसानी शव के अवशेष पाए गए. वैसे वन्य अधिकारियों का मानना है कि डारमोडी को मारने की घटना में दोनों मगरमच्छ शामिल रहे हैं.
डारमोडी के साथ गए मछुआरों ने हालांकि हमला होते तो नहीं देखा, लेकिन उनकी चिल्लाहट और छपछप की आवाज़ उन्होंने ज़रूर सुनी.
पुलिस ने बताया है कि डारमोडी का ‘दुखद अंत’ हो गया है. उनके अनुसार, औपचारिक रूप से पहचान का काम जल्द किया जाएगा.
केप याॅर्क के रहने वाले केविन डारमोडी काफी कुशल मछुआरे माने जाते थे.