Odisha: बालासोर में तीन ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, अब तक क्या-क्या हुआ

Balasore

Train Accident

Train Accident In Odisha: ओडिशा के बालासोर ज़िले में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई. यह घटना शुक्रवार की शाम करीब सात बजे की है. अब तक 238 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 900 से ज्यादा लोग घायल हुए है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (12841)- शालीमार (हावड़ा के नज़दीक) से चेन्नई जा रही थी.

सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12864)- यशवंतपुर से हावड़ा जा रही थी.

मालगाड़ी- बाहानगा बाज़ार स्टेशन पर खड़ी थी.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी अमिताभ शर्मा ने बताया “पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ये गाड़ी दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकराई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई.”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पहले सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे और वे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से टकराए और आखिर में ये मालगाड़ी की चपेट में आए.

ये हादसा बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के नज़दीक हुआ है.

दक्षिण- पूर्वी रेलवे के मुताबिक इस हादसे में मरने वालो वालों की संख्या 238 हो गई है. हादसे में घायल 900 से ज्यादा लोगों को सोरो, बालासोर, भद्रक और कट्टक स्थित अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”ये बड़ा हादसा है. सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं. शुक्रवार रात से लगातार रेलवे, एनडीआरएफ, राज्य सरकार मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं.”

सब जगह से लोग बुलाए गए हैं ताकि इस तरह के बड़े हादसे में जिस तरह की कोशिशें होनी चाहिए, वो की जा रही हैं.”

वैष्णव से सवाल किया गया कि हादसे की वजह क्या रही? इस पर वो बोले, ”एक हाई लेवल कमेटी बना दी गई है. इस हादसे की जड़ में जाएंगे. हादसा क्यों हुआ, ये समझा जाएगा. किसी भी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. जांच होने दीजिए. अभी सारा ध्यान लोगों के इलाज और रेस्क्यू ऑपरेशन पर है.”

ट्रेन हादसे के बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफ़े की मांग की.

अश्विनी वैष्णव से भी यही सवाल पूछा गया कि आपके इस्तीफ़ें की मांग हो रही है, इस पर क्या कहेंगे?

जवाब में अश्विनी वैष्णव बोले, ”मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस लोगों की जान बचाने और राहत कार्य पर रखें.”

पीएम मोदी भी घटनास्थल पर पहुंचकर बालासोर ट्रेन हादसे का जायजा लेंगे.

अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़

ओडिशा के चीफ़ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने कहा है कि ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को गोपालपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा कुछ घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात पटरी से उतरी बोगियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही थी. बालासोर अस्पताल के पोस्टमार्टम सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि रात को बालासोर में 500 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया है और लोगों ने आकर रक्त दान किया है.

शनिवार सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है लेकिन अभी भी पटरी से उतरी बोगियों में लोग फंसे होने की आशंका है.

आपात हेल्पलाइन नंबर जारी ( Emergency Helpline Number)

ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के प्रबंध निदेशक ज्ञान रंजन दास ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि पास के जिलों से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किए जाएं.

दक्षिण रेलवे ने एक ट्ववीट कर जानकारी दी है कि रेलवे की तरफ से लोगों की मदद के लिए अस्थायी हेल्पलाइन नंबर 044- 2535 4771 चालू किया गया है.

जीआरएम खड़गपुर ने भी कहा है कि हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर और शालीमार स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया है कि एनडीआरएफ़ की टीमें हादसे की जगह पर पहुंच चुकी हैं

किसने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने हादसे पर कहा-

पीएम मोदी ने इस हादसे पर मिटिंग की

रेलमंत्री ने किया मुआवज़े का ऐलान

हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया, गंभीर रुप से घायल लोगों को 2 लाख,हल्की चोटें आने वाले लोगों को 50 हजार के मुआवज़े का ऐलान किया.

यें भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: पीएम मोदी बालासोर जाएंगे, घायलों से भी मिलेंगे

Spread the News

2 thoughts on “Odisha: बालासोर में तीन ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, अब तक क्या-क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *