ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: पीएम मोदी बालासोर जाएंगे, घायलों से भी मिलेंगे
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे वाली जगह का दौरा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी शनिवार को ही कटक के अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे.
बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है.
शनिवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं.
रेल मंत्री से जब हादसे की वजह पर सवाल किया गया तो वो बोले- हाई लेवल कमेटी बना दी गई है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
1 thought on “ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: पीएम मोदी बालासोर जाएंगे, घायलों से भी मिलेंगे”