Top 10 Upcoming Movies: अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्में

Top 10 Upcoming Movies: अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्में

Top 10 Upcoming Movies

Top 10 Upcoming Movies: इस साल जुलाई के महीने में कई फिल्मे रिलीज हुई जिनमे से कई ऐसी फिल्मे है जिन्होनें बॉक्स आफिस पर खुब धमाल मचाए जबकि कुछ फिल्मों का हाल काफी बुरा रहा. वही आज के इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली TOP 10 फिल्मों के बार में…

अगस्त में लगेगा धमाकेदार फिल्मों का मेला

Top 10 Upcoming Movies: लिस्ट में पहली फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म है जिसका नाम है मेग 2. ये एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है जिसमे लीड रोल में जैसन स्टेथम नजर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई द मेग का सीक्वल है. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है.

अगली फिल्म है जेलर जोकि एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आने वाले हैं और ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, कनाड़ा और हिंदी में भी रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इस ट्रेलर को सभी जगह से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है.

वही इस लिस्ट में अब बात करेंगे फिल्म ग़दर 2 के बारे में. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि गदर 2 इसी महीने 11 तारीक को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई गदर का सीक्वल है जिसमे सनी देओल के साथ-साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी नजर आयेंगे.  वही लिस्ट में चौथी फिल्म है OMG 2. मजे की बात ये है कि OMG भी ग़दर 2 के साथ 11 अगस्त को ही रिलीज़ हो रही है. इसलिए ग़दर 2 और OMG 2 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सिर्फ जेलर, , ग़दर 2 और OMG 2 ही नहीं बल्कि इसी वीक हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन भी रिलीज़ हो रही है. ये फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज़ हो रही है..

आग लगाने थिएटर में आए कलाकार

इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जायेगा. बता दे की आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी इसी महीने रिलीज़ होगी. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई आयुष्मान की ही फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. तो ये रही अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मो के नाम, आप इनमे से कौन सी फिल्म देखने जाएंगे हमें कॉमेंट कर जरूर बताए.

ये भी पढ़ें: इस हफत्ते कटेगा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, बेघर होगा सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट

Spread the News

1 thought on “Top 10 Upcoming Movies: अगस्त महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *