‘ताली’ का ट्रेलर  हुआ रिलीज, गणेश से गौरी तक का सफर

Taali Trailer Release: 'ताली' का ट्रेलर  हुआ रिलीज

Taali Trailer (Sushmita Sen)

Taali Trailer Release: मच अवेटिट फिल्म ताली का ट्रेलर आ गया है और आते रही छा गया है सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में सुष्मिता एक ऐसे किन्नर का किरदार निभा रही हैं, जो गणेश से गौरी बनने तक का सफर तय करता है. लेकिन कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. ये एक बदलाव की नई पहल भी करता है और ट्रांसजेंडर्स को उनका जीने का हक भी दिलाता है.

कहानी का प्लॉट क्या कहता है

Taali Trailer Release: ट्रेलर में गौरी बनी सुष्मिता सेन कहती हैं- ‘मैं गौरी, ये कहानी मेरे जैसे कई लोगों की है. क्योंकि ये गौरी भी कभी गणेश था.’ समाज में ट्रांसजेंडर को अब अपना हक मिला है, एक नई पहचान मिली है. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें सोसाइटी में कोई दर्जा नहीं दिया गया था. इस कहानी की शुरुआत शून्य से शुरू की गई है और फिर दिखाया गया है कि कैसे ट्रांसजेंडर्स को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए एक क्रांति लाई गई.  

सुष्मिता के लुक की हो रही तारीफ

Taali Trailer Release: सुष्मिता सेन माथे पर बड़ी लाल बिंदी, आंखों में सुरमा और बालों में गजरा लगाए साड़ी में दिख रही हैं. ट्रेलर में सुष्मिता का कमाल का एटीट्यूड सामने आया है. अगर ये ट्रेलर है तो पिक्चर क्या होगी. सुष्मिता के डायलॉग्स काफी दिल छू लेने वाले हैं.
फिल्म के ट्रेलर में एक इंसान की भावनाएं उसकी फीलिंग्स को भीतर से दिखाया गया है. एक लड़के के अंदर मातृभाव का आना क्या एक आसान सी और आम सी बात नहीं हो सकती? भाव तो भाव है, इस सवाल के साथ फिल्म की कहानी को पिरोया गया है.
सुष्मिता यहां कई ऐसे डायलॉग्स बोलती दिख रही हैं जो दिल को छू जाते हैं जैसे-‘जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेस होता है पर ट्रांसजेंडर्स का नहीं! ऐसे लोगों के बीच जीना, दैट इस स्कैरी..’ जैसे सुष्मिता ने खुद को इस फिल्म में प्रेजेंट  किया है, इसके लिए बहुत बड़ी हिम्मत चाहिए. ऐसे में इस शानदार फिल्म को देखना तो बनता है. फिल्म ओटीटी जीओ सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीदज की  जाएगी.

ये भी पढ़ें: मनोरंजन हमारे दैनिक जीवन में क्यों जरूरी है?

Spread the News

1 thought on “‘ताली’ का ट्रेलर  हुआ रिलीज, गणेश से गौरी तक का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *