Shah Rukh Khan का नया और धांसू पोस्टर आया सामने

Jawan New Poster: Shah Rukh Khan का नया और धांसू पोस्टर आया

Jawan New Poster

Jawan New Poster: शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति जैसे धांसू एक्टर नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है पठान की तरह SRK की ये फिल्म भी धमाका कर सकती है.

सुर्खियों में है जवान का ये लुक

Jawan New Poster: अब इस फिल्म से शाहरुख का एक नया पोस्टर सामने आया है. बता दे की सोमवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वो बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि उनका ये लुक कुछ समय पहले सामने आए जवान के प्रीव्यू वीडियो में भी दिखा था. इस पोस्टर में शाहरुख काफी धांसू लग रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए SRK ने कैप्शन में लिखा, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, 30 दिन बाद पता चलेगा. वही आपको बता दें की इस फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक महीने ही बचे हैं. फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. वही 10 जुलाई को जवान का प्रीव्यू वीडियो सामने आया था.

जिसमें शाहरुख खान एक से बढ़कर एक कई अलग-अलग लुक्स में दिखे थे. उनके लुक्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. अब सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. देखना होगा कि किंग खान अपने चाहने वालों को ट्रेलर की सौगात कब देते हैं. वहा हाल ही में जवान फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया गया है. जिसका टाइटल है जिंदा बंदा. इन दिनों ये गाना काफी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर इस गाने ने काफी धूम भी मचाई है. शाहरुख खान इसमें काफी एनर्जेटिक लगे हैं. बहरहाल, इस फिल्म में SRK का डबल रोल है. अब वो इस फिल्म के जरिए कैसा कमाल दिखाते हैं ये तो रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे आपको कैसा लगा शाहरूख खान का ये नया लूक हमें कॉमेंट करके जरूर बताए.

ये भी पढ़ें: ‘ताली’ का ट्रेलर  हुआ रिलीज, गणेश से गौरी तक का सफर

Spread the News

1 thought on “Shah Rukh Khan का नया और धांसू पोस्टर आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *