कहीं आपके Aadhaar के साथ भी तो लिंक नहीं किसी और का फोन नम्बर..भूल कर भी न करें ये गलती
Aadhaar Card: आधार कार्ड आज हमारी जिदंगी में कितना महत्वपूर्ण है ये शायद बताने की जरुरत नहीं है आप इनकम टैक्स से लेकर बैंक अकांउट खुलवाने, बच्चों के एडमिशन कराने तक में आधार कार्ड को जरुरी कर दिया गया है इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड की हर डिटेल को अपडेटेड रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको हर्जाना भरना पड़ सकता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ ऐसा है जो आपको पता होना चाहिए.
ऐसे जाने कितने नम्बर आपके Aadhaar से लिंक हैं
आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नं लिंक होता है लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि क्या सिर्फ आपका ही नंबर आपके आधार से लिंक है या और भी कई नंबर है जो आपके आधार से लिंक है.
चलिए हम आपको बताते है की कैसे आपको पता चलेगा कि आपके आधार (Aadhaar Card) से या आपकी फैमिली के किसे भी मेंबर के आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हो सकते है और आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां और कैसे हो सकता है.
इन सिंपल स्टेप्स को करें फॉलो
अगर आप आधार कार्ड होल्डर हो तो आपको ये दो काम जरुर करने चाहिए. सबस पहले देखें की आपके आधार कार्ड से कितने UNKNOWN नंबर CONNECTED है ये पता करने के लिए आपको TELECOM DEPARTMENT की इस वेबसाइट पर जाएं. TAF COP Consumer Portal यहां अपना Registered मोबाइल नंबर डालकर OTP से Verify करके आपको सारे नंबर शो हो जाएगें जो आपके मोबाइल नंबर से Connected हैं.
ये Steps आएंगे आपके काम
इसके बाद आप इन्हें रिमूव कर सकते है साथ ही इसको रिपोर्ट भी कर सकते है ताकि इसे GOVN. आसानी से रिमूव कर दे अब अलगी चीज ये है की अगर आपको ये पता करना है की आपके आधार कार्ड का कोई मिस यूज तो नहीं हुआ है तो आप इस वेबसाइट पर जाए. UIDAI पर जाएं और फिर GO TO MY ADHAR पर जाएं इसके बार CLICK करें AADHAAR AUTHENTICATION HOSITORY इसके बाद LOGIN करें जसके बाद AUTHENTICATION HOSITORY पर CLICK करना है जिसके बाद आप अपने आधार कार्ड की सारी हिस्ट्री को देख पाआगे. आपका आधार कार्ड किस डेट को और किस जगह और क्यों यूज हुआ है उम्मीद है ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी