सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अभियुक्त लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी की तिहाड़ जेल में हत्या
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के अभियुक्त लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) के एक सहयोगी की शुक्रवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हत्या कर दी गई.
पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस के सहयोगी प्रिंस तेवतिया (Prince Tevatia) की हत्या प्रतिद्वंद्वी गैंग ने की है.
33 साल का प्रिंस तेवतिया तिहाड़ जेल नंबर 3 के वार्ड नंबर छह में कैद था. जेल में 380 कैदी बंद हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तेवतिया की प्रतिद्वंद्वी गुट के एक कैदी अता उर्रहमान से झगड़ा हो गया.
झगड़े के दौरान तेवतिया पर जेल में ही जुगाड़ से बनाए गए हथियार से वार किया गया. इस बीच दोनों गुट के कैदी भी आपस में भिड़ गए. इसमें तेवतिया और रहमान समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.
बाद में डॉक्टरों ने तेवतिया को मृत घोषित किया.
घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तेवतिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं रहमान, बॉबी और विनय का इलाज चल रहा है, घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
तेवतिया गाज़ियाबाद का रहने वाले थे. उन पर हत्या और हत्या की कोशिश समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज थे.