दिल्ली में इन पांच दिनों में नहीं मिलेगी शराब..नोट कर लें तीन महीने के Dry Days

liqour policy

liqour policy

नई दिल्ली: Delhi Dry Day/ राजधानी दिल्ली में रहने वाले पीने के शौकीनों के लिए यह ख़बर काम की है। दिल्ली सरकार ने मौजूदा एक्साइज पॉलिसी को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है कि वे नई पॉलिसी जल्दी तैयार कर लें। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि फिलहाल नई पॉलिसी तैयार नहीं है, इसीलिए मौजूदा नीति को ही एक्सटेंड कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान ड्राई डे (List of Dry Days in Delhi) का भी एलान किया गया है। जिसका साफ तौर पर मतलब है कि जून तक आई लिस्ट के मुताबिक दिल्लीवालों को इन पांच दिनों में शराब नहीं मिलेगी।

  1. महावीर जयंती (4 अप्रैल 2023)
  2. गुड फ्राइडे (7 अप्रैल)
  3. ईद-उल-फितर (21-22 अप्रैल)
  4. बुद्ध पूर्णिमा (5 मई 2023)
  5. ईद-उल-जुहा (28-29 जून)

दिल्ली सरकार ने पिछले साल 31 अगस्त को अपनी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू की थी। उस पर प्राइवेट दुकानदारों को शराब का लाइसेंस बांटने में अनियमितताओं और पक्षपात करने के आरोप लगे थे। इस नीति के तहत 849 शराब की दुकानों के लाइसेंस प्राइवेट फर्म को दे दिए गए थे। हालांकि चीफ सेक्रट्री की रिपोर्ट आने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। इसके बाद से दिल्ली की AAP सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।

जेल में हैं सिसोदिया

और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पॉलिसी में हेराफेरी को लेकर CBI की हिरासत में है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ऐलान किया है कि केजरीवाल सरकार के ‘शराब घोटाले’ के खिलाफ भाजपा 16 मार्च से जन जागरण अभियान शुरू करेगी। यह 26 मार्च तक चलेगा। उधर, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल इस शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और वह जांच से बच नहीं सकते।

इसी मामले में तेलंगाना के सीएम की बेटी के. कविता भी घिर गई हैं। उनके विजय नायर, अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू और दिनेश अरोड़ा से संबंधों को लेकर पूछताछ हुई है। शराब घोटाला केस में फंसे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ में बंद हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *