इस बार 30 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी लेकर आए हंसल मेहता

Scam 2003: इस बार 30 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी लेकर आए हंसल

Hansal Mehta

Scam 2003 Teaser: स्कैम 1992 और स्कूप जौसी धांसू वेबसीरीज के बाद अब हंसल मेहता एक बार फिर से नई कहानी के साथ आ गए है. हंसल मेहता की नई सीरीज स्कैम 2003 का ट्रेलर बीती देर रात सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. द तेलगी स्टोरी में 30 हजार करोड़ के पेपर स्टांप घोटाले की कहानी को दिखाया गया है. देश को झकझोर देने वाले घोटाले की कहानी OTT प्लैटफॉर्म पर 2 सितंबर से देखने को मिलेगी.

स्कैम 2003 में दिखेगी घोटाले की कहानी!

Scam 2003 Teaser: बता दे की द तेलगी स्टोरी वेब सीरीज के टीजर वीडियों में देखने को मिला कि किस तरह से हर्षद मेहता के 1992 वाले स्कैम के बाद देश अंदर तक झकझोर गया था. लेकिन फिर 2003 में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखने के बाद लगा कि 1992 तो अगली फिल्म का ट्रेलर ही था. स्कैमल 2003 के टीजर में एक नए बड़े घोटाले की कहानी से पर्दा उठता दिखाया गया है. हालांकि कहानी को सस्पेंस के साथ सीरीज के लिए मेकर्स ने संभालकर रखा है.

बता दे की द तेलगी स्टोरी में उस घोटाले और घोटालेबाज की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने नकली स्टांप पेपर पब्लिश किए थे. इतना ही नही स्टांप पेपर पब्लिश करने के लिए जरूरत की मशीने पाने के लिए इस शख्स ने 300 से ज्यादा लोगो को काम पर रखा था. जिन्होने बैंको, बीमा कंपनियों और कई ऐसे लोगो को धोखा दिया था.

रिपोर्ट्स की माने तो इस मामले में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था. आपको बता दे की द तेलगी स्टोरी 2 सितंबर से सोनी लिव OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी. वही हंसल मेहता के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स सीरीज स्कूप से पहले क्राइम थ्रिलर फिल्म फराज का डायरेक्शन किया था. वैसे आपको कैसा लग.

ये भी पढ़ें: क्यों तोड़ा जाएगा Dilip Kumar का पाली हिल बंगला?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *