सऊदी अरामको ने चार फीसदी हिस्सेदारी सोवरेन हेल्थ फंड सनाबिल इनवेस्टमेंट्स को दी
दुनिया की सबसे बड़ी तेल-गैस कंपनियों में से एक सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने अपनी चार फीसदी हिस्सेदारी देश के सोवरेन वेल्थ फंड सनाबिल इनवेस्टमेंट्स (Sovreign Wealth Fund Sanabil Investments) को दे दी है.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Crown Prince Mohammad Bin Salman) ने रविवार को इसका ऐलान किया.
सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा है कि पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरामको के चार फीसदी शेयर सरकार के मालिकाना हक वाले सनाबिल इनवेस्टमेंट्स को ट्रांसफर करने का ऐलान किया है.
यह पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. अरामको में सऊदी सरकार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.
अभी भी इसके पास कंपनी की 90.18 फीसदी हिस्सेदारी है. सनाबिल इनवेस्टमेंट्स हर साल लगभग तीन अरब डॉलर का प्राइवेट ट्रांजेक्शन करता है.
सऊदी के क्राउन प्रिंस का कहना है कि उनका देश अपनी अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल पर खत्म करना चाहता है. ये फैसला उसी रणनीति का हिस्सा है.