भारत का पहला Apple Retail Store, Tim Cook ने किया उद्घाटन
Apple Retail Store Inauguration: मुंबई में मंगलवार को टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Technology Company Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर (Inauguration of first retail store) का उद्घाटन किया.
ये रिटेल स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जिया वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है.
टिम कुक ने मंगलवार की सुबह रिटेल स्टोर का दरवाज़ा खोला जिसके बाद आम लोग इस स्टोर में ख़रीदारी कर सकेंगे.
मुंबई (Mumbai) में पहले रिटेल स्टोर के बाद भारत का दूसरा रिटेल स्टोर दिल्ली (Second Retail Store to Open in Delhi) में खोला जा रहा है. एप्पल के इस रिटेल स्टोर का उद्घाटन 20 अप्रैल को होगा.