भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.30 अरब डॉलर बढ़कर 584.75 अरब डॉलर पर पहुंचा
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सात अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.306 अरब डॉलर बढ़ कर 584.755 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
हालांकि इसके पिछले सप्ताह के दौरान इसमें 32.9 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 578.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया था..
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 645 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था.
रुपये में लगातार गिरावट को थामने के लिए डॉलर की खरीदारी की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है और ये अपने सर्वोच्च स्तर से गिरा है.
सात अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में रिजर्व के अहम हिस्से फॉरन करेंसी एसेट में 4.74अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये 514.431 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.