Rahul का सवाल, Adani-Modi का रिश्ता क्या कहलाता है ?
Rahul Gandhi Press Briefing: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से Adani Group को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए JPC की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री के गौतम अडानी संग रिश्तों पर भी सवाल किए।
उन्होंने कहा, “अडानी जी और प्रधानमंत्री रिश्ता क्या है. जो डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को दिए जा रहे हैं, वो क्यों दिए जा रहे हैं. जो श्रीलंका में, बांग्लादेश में बात हुई है, वो क्यों हुई, किसने की.”
“ऑस्ट्रेलिया में जो प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन और अदानी जी के साथ जो मीटिंग हुई, वो क्यों हुई, उसमें क्या डिस्कस हुआ. ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं.”
संसद (Rahul Gandhi Press Briefing) में अपनी बात रखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया और मैंने स्पीकर से कहा कि मैं पार्लियामेंट में बोलना चाहता हूं. अपनी बात रखना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है.”
संसद के भीतर भी मिले बात रखने का मौका
“हाउस में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि संसद के भीतर मुझे अपनी बात रखने देने का मौका मिलना चाहिए.”
हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिया कि हो सकता है, उन्हें संसद में बोलने न दिया जाए.
राहुल गांधी ने कहा, “क्लैरिटी नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे. मुझे उम्मीद है कि कल मुझे बोलने दिया जाएगा. आज मेरे आने के एक मिनट के अंदर उन्होंने हाउस को स्थगित कर दिया.”
“उम्मीद है कि शायद मुझे कल बोलने दें क्योंकि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. मगर पक्का नहीं मालूम.” संसद में राहुल गांधी के पिछले भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था. उस वक़्त भी उन्होंने अदानी समूह के सरकार के साथ रिश्तों को लेकर सवाल उठाए थे.”
गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा, “आइडिया ये है कि जो भाषण मैंने कुछ दिन पहले संसद में दिया- अदानी जी के बारे में, और जो नरेंद्र मोदी जी और अदानी जी का रिश्ता है, उसके बारे में मैंने सवाल पूछा, उस भाषण को संसद की कार्यवाही से पूरा हटा दिया गया.”
माफी मांगने को लेकर क्या बोले राहुल
“और उस भाषण में एक भी ऐसी चीज़ नहीं थी, जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं ली थी. अख़बारों से, लोगों के स्टेटमेंट से मैंने अपना पूरा भाषण डेवलप किया था. और उसको सदन की कार्यवाही से एक्सपंज कर दिया गया.”
“ये पूरा मामला लोगों का ध्यान भटकाने का मामला है. सरकार और प्रधानमंत्री… जो अदानी जी का मुद्दा है, उससे डरे हुए हैं. और इसी लिए उन्होंने ये पूरा तमाशा प्रिपेयर किया है. और मुझे लगता है कि वे मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे क्योंकि जो मुख्य सवाल है, वो अभी भी टेबल पर है.”
https://youtube.com/shorts/PDh_M6PB6JE