पाकिस्तान: इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

Imran Khan

Imran Khan

Imran Khan: एक तरफ जहां पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े है वहीं दूसरी तरह सियासत भी अपने चरम पर है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अर्जी दी, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इस बीच गुरुवार को एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया. पुलिस पूर्व पीएम की गिरफ्तारी को लेकर उनके लाहौर स्थित घर पहुंची. वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने कंटेनर रखकर पार्टी अध्यक्ष इमरान खान  के आवास के प्रवेश द्वार को सील कर दिया.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने तोशखाना मामले में गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest) वारंट को निलंबित करने की इमरान खान की अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने इमरान खान को गिरफ्तार कर 18 मार्च को पेश करने का आदेश दिया है. इससे पहले एक जिला अदालत के जज ने गुरुवार को कहा कि यदि इमरान खान अदालत में आत्मसमर्पण कर देते हैं तो वह इस्लामाबाद पुलिस को भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने से रोक देंगे. जज जफर इकबाल ने पाकिस्तान चुनाव आयोग के मामले की सुनवाई के दौरान यह बात कही.

इस मामले में तोशखाना सौगातों का ब्योरा छिपाने को लेकर पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehrike Insaf) पार्टी के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही चलाने की दरख्वास्त की गयी है. कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ 28 फरवरी को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस्लामाबाद पुलिस को 18 मार्च को उन्हें अदालत में लाने का निर्देश दिया था.

जज ने कहा कि अदालत से कोई भी राहत मांगने से पहले इमरान खान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करना चाहिए. वहीं इमरान खान के वकील ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार हलफनामा देकर कहा कि उनके मुवक्किल 18 मार्च को अदालत में पेश होंगे. 

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *