हैरान कर देने वाले हैं अनार के छिलकों के फायदे

Pomegranate Peels: हैरान कर देने वाले हैं अनार के छिलकों के फायदे

Pomegranate Peel

Pomegranate Peels: सेहत को ठीक रखने के लिए या फिर ब्लड को बढ़ाने के लिए अनार का जूस काफी ज्यादा सहायक होता है. काफी संख्या में लोग इसका सेवन करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि अनार के अलावा इसका छिलका भी काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में आज के इस रिपोर्ट में हम अनार के छिलकों के बारे में जानेंगे. अक्सर लोग स्वास्थ्य रहने के लिए अनार के जूस का सेवन करते हैं. लेकिन अनार के छिलकों में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को लाभ पहुंचाते हैं. अनार के छिलके शरीर दिल की बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

हैरान कर देने वाले हैं फायदे

Pomegranate Peels: अनार के छिलके से बने पाउडर को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं. ऐसा करने से आप दिल से जुड़ी बिमारियों से बच सकेंगे. अक्सर देखा जाता है कि लोगों के मसूड़ों में सूजन या फिर मुंह से स्मेल आती है. ऐसे लोग अनार के छिलके को पानी में हल्का नमक डालकर उबाल लें. फिर गरारे करें इससे आपको मसूड़ों की दिक्कत से भी राहत मिलेगी. बारिश के सीजन में लोग बालों के झड़ने की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं.

ऐसे लोग अनार के छिलके के पाउडर को तेल में मिलाएं और बालों में लगा लें. ऐसा करने से बालों का झड़ना रूक जाएगा और बालों में साइनिंग आ जाएगी. गर्मी या फिर बढ़ती हुई उम्र के साथ लोगों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं. इसके लिए आप सूखे अनार के छिलके के पाउडर और दूध का पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर साइनिंग आएगी. अनार का छिलका स्किन कैंसर के लिए भी हितकारी होता है. कहा जाता है कि अनार के छिलकों में  एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो यूवी किरणों के प्रभाव को कम करते हैं. इससे स्किन कैंसर का खतरा कम हो जाता है. यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॅाक्टरों की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: क्या आपका वज़न कम है? अपना वजन बढ़ाने के लिए आपको कौन से टिप्स अपनाने चाहिए?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *