गहलोत-पायलट विवाद पर बोले पीएम मोदी- ‘यहां कुर्सी लूटने, कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है…’
PM on Gehlot Pilot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के आबू में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
PM ने गहलोत- पायलट विवाद पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “यहां कुर्सी लूटने, कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है.”
“यह कैसी सरकार है कि मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. यह कैसी सरकार है कि विधायकों को अपने सीएम पर भरोसा नहीं है. सब एक दूसरे को अपमानित करने की होड़ में लगे हैं.”
कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्थआ तबाह
पीएम मोदी ने (PM on Gehlot Pilot) कहा, “कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था तबाह हो चुकी है. अपराधी बेखौफ हो कर घूम रहे हैं. वोट बैंक की गुलामी में चल रही कांग्रेस लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.”
बम धमाकों के मामले में सरकार पैरवी रही कमजोर
पीएम मोदी ने जयपुर ब्लास्ट के अभियुक्तों को हाई कोर्ट से बरी होने के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार पर कमज़ोर पैरवी का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वही किया जिसके लिए वह कुख्यात रही है. बम धमाकों के केस में कमज़ोर पैरवी की, आरोपी छूट गए.”
उन्होंने कहा, “आतंकियों पर हमेशा नरम रुख अपनाया है. कांग्रेस आतंकी विचारधारा के साथ खड़े होने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.”
जातिवाद, परिवारदवाद का लगाया आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्ट इकोसिस्टम देने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए घोटालों का ज़िक्र करते हुए कहा, “भारत के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड क्या है! कोई टू जी, कोयला या बोफोर्स घोटाला कहेगा.”
“लेकिन, आज़ाद भारत के इतिहास में एक और बड़ा घोटाला पचास साल पहले हुआ. यह घोटाला था पचास साल पहले देश से गरीबी हटाने की गारंटी देना. कांग्रेस नेता इस गारंटी के साथ और अमीर हो जाते हैं, गरीब और गरीब हो जाते हैं.”
पीएम मोदी की इस सभा को आगामी चुनाव के लिए बीजेपी के आगाज़ के तौर पर देखा जा रहा है.