सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बोले केजरीवाल- दिल्ली में बड़े प्रशासनिक बदलाव होंगे

Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार बनाम एलजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के नौकरशाही पर नियंत्रण के मामले में ऐतिहासिक फ़ैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रशासनिक बदलाव होंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केजरीवाल ने कहा, “आज सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वो दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा है. अब हमें दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव प्रशासन देना है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा.”

उन्होंने कहा, “जैसे ही हमारी सरकार बनी प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से एक आदेश पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे. यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते.इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया.”

सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ किया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों पर दिल्ली की चुनी हुई सरकार का नियंत्रण है और नौकरशाही के ऊपर उसी का कंट्रोल रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी साफ़ किया कि क़ानून व्यवस्था, पुलिस और भूमि के विषय को छोड़कर सेवाओं के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा को विधायी अधिकार होगा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *