24 में नाम से होगा काम या सियासत का इंतजाम?

PM Modi vs Opposition
PM Modi vs Opposition: मणिपुर पर जारी संग्राम के बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.
इस दौरान पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है.
पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है. विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. मॉनसून सत्र में यह पहली संसदीय दल की बैठक थी. यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.
मणिपुर को लेकर हंगामा जारी
PM Modi vs Opposition: दरअसल, संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. लेकिन मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है.
जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसद में चर्चा से डर रहे हैं, लेकिन बीजेपी का दावा है कि विपक्ष भाग रहा है क्योंकि वह नहीं चाहता कि कुछ तथ्य सामने आएं.
AAP के सांसद संजय सिंह को मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के दौरान सदन के वेल में पहुंचने और अध्यक्ष की ओर इशारा करने के बाद निलंबित कर दिया गया. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या पीएम मोदी का विपक्ष के नाम को लेकर ये हमला 2024 के महासंग्राम की तैयारी है. क्या पीएम का इस समय ये दिया हुआ बयान 2024 में कुछ उल्टफेर करेगा..साथ ही सवाल ये भी उठता है की क्या पार्टी का नाम INDIA कर विपक्ष जान बूझकर चाहती है की बीजेपी ऐसे कोई भी बयान देकर विपक्ष का पलड़ा भारी कर दे. क्या नाम INDIA रख लेने से कोई बदलाव आने वाला है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के ‘चक्रव्यूह’ में घिरे अखिलेश-जयंत!
1 thought on “24 में नाम से होगा काम या सियासत का इंतजाम?”