पीएम ज़हरीले सांप की तरह, खड़गे के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

Mallikarjun Kharge

प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी से सियासी माहौल गर्म हो गया है.

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंगलुरु में कहा, “खड़गे जी जैसे अनुभवी व्यक्ति ने जो आज शब्द कहा और वे जिस पार्टी से आते हैं उस पार्टी की नेत्री (सोनिया गांधी) कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहती थीं, इस प्रकार के शब्द प्रजातंत्र में ग्रहणीय नहीं हैं.”

उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि खड़गे जी की कुछ मजबूरी रही होगी उन्होंने अपने आकाओं को संतुष्ट करने के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है.”

क्या है पूरा मामला

इससे पहले कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं. यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी…”

बाद में दी सफाई

हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफ़ाई भी दी.

कर्नाटक के शिरहट्टी में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने पिछले बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है. किसी पर निजी आक्रमण नहीं है.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *