राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया जेपी नड्डा को ये जवाब

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge to JP Nadda: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर लगाए आरोपों का जवाब दिया है.

जेपी नेड्डा ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर दिए गए बयानों को देश विरोधी कहा था. साथ ही माफ़ी की मांग की थी.

खड़गे ने कहा कि बीजेपी बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है. यही कारण है कि राहुल गांधी के Cambridge University में दिए गए भाषण को मुद्दा बनाकर मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है.

उन्होंने (Mallikarjun Kharge to JP Nadda) कहा, ”वो (बीजेपी) ख़ुद देश विरोधी हैं. उन्होंने भारत के आज़ादी के आंदोलन में कभी हिस्सा नहीं लिया और वो दूसरों को देश विरोधी कह रहे हैं. वो बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.”

”क्या राहुल गांधी कभी देश विरोधी हो सकते हैं? लोकतंत्र के बारे में बात करने वाले क्या देश विरोधी हैं? मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूँ. वो राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौक़ा क्यों नहीं दे रहे हैं?”

इससे पहले जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी ने देश के आंतरिक मामलों में विदेशी दखल की मांग करके भारत की संप्रभुता को ख़तरा में डाला है, जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *