‘नाटू-नाटू’ का क्रेडिट न ले BJP- मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallika Arjun Kharge/ Oscars to RRR

Mallika Arjun Kharge

Oscars to RRR: सोमवार को फ़िल्म ‘आरआरआर’ के चर्चित गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर मिलने का डंका दुनिया ने बजते देखा. मंगलवार को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कई सांसदों ने बधाई दी.

तेलुगू फ़िल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को 95वें अकादमी अवार्ड्स की ‘ओरिजिल सॉन्ग’ की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने फ़िल्म से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर तंज किया. उन्होंने कहा, “इसका क्रेडिट बीजेपी न ले.”

उन्होंने कहा, “मैं नाटू नाटू और ‘द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स’ को बधाई देता हूं. ये हमारे लिए गर्व की बात है, हम बधाई देने में आपके साथ हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी को क्रेडिट नहीं लेना चाहिए कि हमने डायरेक्ट किया है. हमने गीत लिखा है, मोदीजी ने फ़िल्म डायरेक्ट किया है, ये न कहें, ये देश का योगदान है.”

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा ने कहा, “हम सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए.”

अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने फिल्म से जुड़े लोगों को देश का सबसे महत्वपूर्ण राजदूत बताते हुए कहा, “इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि वो उत्तर, पूर्व, दक्षिण या पश्चिम से हैं, वो भारतीय हैं.”

उन्होंने कहा कि सिनेमा का मार्केट भारत में है, अमेरिका में नहीं.

आरआरआर (Oscars To RRR) के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा सांसद हैं, सभापति और सांसदों ने उन्हें भी बधाई दी.

सोमवार को RRR ने फिल्म जगत के सबसे बड़े ऑवर्ड को जीतकर दुनियाभर में भारतीयों फिल्मों का नाम ऊंचा किया है. इसके साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिसपरर्स को भी अकेडमी ऑवर्ड से नवाजा गया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *