RSS सरकार्यवाह होसबाले की Rahul Gandhi को नसीहत, हकीकत को देखें

Datttrey Hosbole
RSS Advice to Rahul Gandhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि राहुल गांधी को एक नेता के तौर पर अधिक ज़िम्मेदारी से अपनी बातें रखनी चाहिए और सच को देखना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में संघ और बीजेपी को लेकर जो बयान दिया था, होसबाले ने उस पर सवाल उठाया.
राहुल गांधी ने लंदन में आरएसएस और बीजेपी की कार्यशैली को लेकर टिप्पणी की थी.
आरएसएस की हरियाणा में हुई तीन दिवसीय सालाना बैठक के आख़िरी दिन पत्रकारों ने होसबाले से इस बारे में सवाल किया.
होसबाले ने कहा, “मैं इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस के उनके पूर्वजों ने भी संघ को लेकर बहुत सारी बातें कहीं. देश-दुनिया के लोग भी संघ को अपने अनुभव से देख रहे हैं, सीख रहे हैं. हक़ीकत क्या है सबको मालूम है. शायद वो भी जानते होंगे.”
इसके बाद उन्होंने (RSS Advice to Rahul Gandhi) कहा, “एक प्रमुख राजनीति पार्टी के एक प्रमुख नेता होने के नाते उन्हें अपनी बातें अधिक ज़िम्मेदाराना तरीके से रखनी चाहिए और हक़ीकत देखनी चाहिए.”