राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, 4 लोगों की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
भारतीय वायुसेना के मुताबिक पायलट ने मिग-21 के क्रैश होने से पहले ही खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
यह लड़ाकू विमान बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा.
हनुमानगढ़ ज़िले के पुलिस अधीक्षक(एसपी) सुधीर चौधरी ने बीबीसी से फ़ोन पर बातचीत में कहा, “प्लेन क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं. पायलट सुरक्षित है.”
वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बैठाई है.