कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस बरकरार,सिद्धरमैया या कुमार पार्टी को किसकी दरकार

Karnataka CM Roar

Karnataka CM Roar: कर्नाटक के रण में जीत के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कर्नाटक में कांग्रेस ने भारी जीत तो हासिल कर ली लेकिन सीएम के पद पर कौन काबिज होगा इस बात को लेकर पार्टी बंटी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के समर्थक चाहते हैं ये पदभार उनके मंत्री को मिले तो वहीं राज्य के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka CM Roar) के समर्थक भी कम नहीं है.

उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल से विचारविमर्श के बाद सीएम पद को लेकर कोई घोषणा हो सकती है.

सिद्धरमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. वहीं पेट में इंफेक्शन होने का हवाला देने के कारण शिवकुमार मंगलवार को अपने विधायक भाई के साथ दिल्ली पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो पार्टी को न ही धोखा देंगे और न ही ब्लैकमेल करेंगे. कांग्रेस पार्टी एकजुट है. एक साथ है. पार्टी के बड़े नेताओं का फैसला हमें मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें: न मैं धोखा दूंगा और न ही ब्लैकमेल करूंगा- डीके शिवकुमार

इससे पहले शनिवार 13 मई को घोषित हुए नतीजों में पार्टी को 224 सीटों में से 135 पर जीत हासिल हुई तो वहीं भाजपा के खाते में केवल 66 सीटें गिरी. खुद को किंग मेकर बताने वाली जेडी(एस) को 19 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *