ममता का दबे बोलों में ढका छिपा समर्थन, कांग्रेस ने यूं नकारा 1:1 वाला फॉर्मूला
Adhir Jibes on Mamata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमुल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर कहा है कि कांग्रेस जहां मजबूत है वो वहां समर्थन के लिए तैयार हैं, लेकिन जहां क्षेत्रिय पार्टियां मजबूत है वहां उन्हें त्याग करना होगा.
14 मई को बिना कांग्रेस का नाम लिए ममता बनर्जी ने पार्टी को बधाई दी थी. साथ ही त्याग के नाम पर समर्थन देने का संदेश भी पास करने की कोशिश की.
ममता बनर्जी 14 मई को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, ”कांग्रेस जहाँ मज़बूत है, वहाँ हम समर्थन करेंगे. लेकिन कांग्रेस को इसी हिसाब से अन्य राजनीतिक पार्टियों को समर्थन करना चाहिए. अगर मैं कांग्रेस को कर्नाटक में समर्थन करती हूँ तो उसे भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ना चाहिए. अगर आप कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो छोटी-छोटी चीज़ों का त्याग भी करना होगा.”
1:1 फॉर्मूले की दी नसीहत
ममता ने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को 1:1 के फॉर्मूले पर चलना होगा. उन्होंने कहा जहां क्षेत्रिय पार्टियां मजबूत है वहां उन्हें त्याग करना होगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा था कि जो जहां मजबूत है कांग्रेस को उसकी अगुवाई में चुनाव लड़ना होगा. उन्होंने कहा जैसे दिल्ली में आप, बिहार में तेजस्वी और नीतीश के नेतृत्व और बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व में लड़ना चाहिए. कांग्रेस को इस फॉर्मूले के बारे में विचार करना चाहिए.
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में नतीजे आने से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री कांग्रेस को समर्थन देने के मामले में चुप्पी साधे हुई थी. लेकिन नतीजे आने के बाद उन्होंने दबे लब्जों में शर्तों के साथ अपनी बात रखने की कोशिश जरूर की है.
कुएं में मेंढक वाली सिंड्रोम से ग्रसित ममता (Adhir Jibes on Mamata)
ममता के बयान पर कांग्रेस ध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Jibes on Mamata) ने कहा है, ”ममता ने कभी कर्नाटक के लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील नहीं की थी. अब कांग्रेस जीत गई तो समर्थन देने की बात कह रही हैं. कांग्रेस बड़ी पार्टी है और टीएमसी क्षेत्रीय पार्टी है. टीएमसी प्रमुख कुएं में मेंढक वाली सिंड्रोम से ग्रसित हैं.”
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की दो लोकसभी सीटे हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने वामपंथी पार्टियों के समर्थन से मुर्शिदाबाद ज़िले में सागरदिघि सीट पर उपचुनाव में टीएमसी को हराया था.
अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि अतीत में भी कांग्रेस ने टीएमसी को हराया है और भविष्य में भी वो ऐसा करने में सक्षम है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा.