बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी के मामले में एक जवान गिरफ़्तार
Bathinda military station firing case: पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई चार जवानों की मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ़्तार है.
एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया है कि एक जवान को गिरफ़्तार किया गया है जबकि चार जवानों से पूछताछ की गई है.
12 अप्रैल को बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी में चार जवानों की मौत हुई थी. गोलीबारी की क्या वजह से ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है.