I.N.D.I.A  पर पीएम मोदी का प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे.यहां पीएम मोदी ने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने I.N.D.I.A के गठबंधन पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने I.N.D.I.A के गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा साथ ही पीएम मोदी ने कहा की I.N.D.I.A के गठबंधन की नीति सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुछ दल समाज को विभाजित करने में लगे हैं. भारत की संस्कृति पर हमला करना उनका मकसद है. उनहोंने अपने भाषण में रानी लक्ष्मी बाई से लेकर गांधी जी तक जोड़ा. वैसे ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने सनातन धर्म के विवाद पर बोला है. इससे पहले भी बीजेपी बैठक में पीएम मोदी ने सभी नेताओं को इस विवाद पर सख्ती से जवाब देने के लिए कहा था.

सनातन पर विवाद,जनता देगी 2024 में जवाब!

वहीं इस बार खुले मंच से पीएम मोदी का बयान देना इतना काफी है की 2024 में बीजेपी सनातन धर्म को ब्रमहास्त्र की तरह इस्तेमाल कर सकती है. तो  सवाल ये उठता है की क्या तो क्या सनातन धर्म बीजेपी के खिलाफ कारगार हथियार साबित हो सकती है? क्या विपक्षी दल सनातन का अपमान करके घिर चुकी है? क्या दक्षिण में बीजेपी सनातन के मुद्दे के साथ वापस अपनी जड़े जमा सकती है?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *