हनुमान जयंती: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई ‘शोभा यात्रा’
Hanuman Jayanti: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक हिंदू संगठन ने ‘शोभायात्रा’ निकाली.
दिल्ली पुलिस ने हिंदू वाहिनी संगठन को सीमित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी थी.
दिल्ली के नंदनगरी इलाके में भी बजरंग दल ने भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली.
दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हनुमान जयंती पर पूरे शहर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा गए हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी जगहों पर शोभा यात्रा को सुरक्षा मिले.”
रामनवमी के दौरान देश के कुछ इलाकों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए हनुमान जयंती पर एहतियात बरती जा रही है.
बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को एक एडवाइज़री जारी कर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने के लिए कहा था.