लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Loksabha Rajysabha Adjourned: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोनों ही सदनों में बजट सत्र के आखिरी दिन आज कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन सदस्यों के हंगामे के बीच कोई काम नहीं हो सका.
संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 34% और राज्यसभा की 24.4% रही. सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया. मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन जो कहती है, उसके तहत चलती नहीं हैं.”
“50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया है. वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है.”
इससे पहले विपक्ष ने विजय चौक तक के लिए तिरंगा यात्रा निकाली.