माही हैं तो मुमकिन है… चेन्नई को मिला फाइनल का टिकट
GT vs CSK: आईपीएल में चेन्नई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है.
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
GT vs CSK: चेन्नई की तरफ से एक बार फिर डेवॉन कॉन्वे और रुतुराज ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.
दोनों ने केवल 63 गेंद में 87 रन जोड़े. गायकवाड 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली.
और मोहित शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर के हाथो आउट हो गए.
जल्द ही स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने शिवम दुबे को बोल्ड किया. उन्होंने 1 रन बनाए.
तीसरे विकेट के लिए कॉन्वे और रहाणे ने 31 रन जोड़े. रहाणे 10 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए.
जल्द ही डेवॉन कॉन्वे 34 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथो कैच करवाया.
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
GT vs CSK: 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
गुजरात को पहला झटका 22 रन पर लगा जब रिद्दिमान साहा 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
उन्हें दीपक चाहर ने मथिसा पाथिराना के हाथो कैच करवाया.
जल्द ही गुजरात ने हार्दिक का विकेट गंवा दिया जो 8 रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए.
स्पिन गेंदबाजों के सामने गुजरात ने लगातार अंतराल तक विकेट गंवाए.
नतीजा टीम 100 रन के भीतर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर मैच से बाहर निकल गई.
टीम 20 ओवर में केवल 157 रन ही बना पाई. सर्वाधिक 42 रन की पारी शुभमन गिल ने खेली.
गिल के अलावा राशिद खान ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली.
एमएस धोनी ने 5 मिनट के लिए रोक दिया मैच
GT vs CSK: अपने पहले ओवर के बाद पथिराना 9 मिनट के ब्रेक पर थे और वापस लौटने के बाद उन्होंने मैदान पर इतना समय नहीं बिताया कि उन्हें फिर से गेंदबाजी की परशिमन मिल सके.
धोनी करीब 5 मिनट तक अंपायर्स से बहस करते रहे. वो चाहते तो किसी और गेंदबाज से गेंदबाजी करवा सकते थे.
मगर वो 16वां ओवर पथिराना से ही करवाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने अंपायर से बात करते हुए 5 मिनट का समय निकाला.
अंपायर से उनकी बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद वो किसी और गेंदबाज को ओवर देने के बजाय पथिराना से गेंदबाजी करवाने का इंतजार कर रहे हैं.
करीब 5 मिनट के लिए मुकाबले को रोक दिया गया. इसके बाद पथिराना को 16वां ओवर फेंकने की परमिशन मिली.
हालांकि इसके बाद बवाल भी मच गया. कमेंटेटर्स का तो ये तक कहना है कि जब खेल में देरी हो रही थी कि घड़ी को क्यों नहीं रोका गया.
वहीं दूसरी तरफ धोनी अपनी रणनीति पर भी चले और उन्होंने 16वां ओवर पथिराना से ही करवाया.
डॉट बॉल की जगह पहले क्वालीफायर में क्यों दिखे पेड़?
GT vs CSK: बता दें कि ब्रॉडकास्टर स्पोर्ट्स स्टार ने क्वालीफायर मैच में डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी दिखाए.
इस दौरान फैंस ये देख हैरान नजर आए लेकिन वजह जानने के बाद फैंस ने बीसीसीआई की जमकर तारीफ की.
बीसीसीआई ने क्वालीफायर मैच में खास योजना की शुरुआत की. आईपीएल 2023 प्लेऑफ में फेंकी गई हर डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाए जाएगें.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में गेंदों ने 84 डॉट गेंदें फेंकी. अब बीसीसीआई 42000 पेड़ लगाएंगी.
मैच में सबसे ज्यादा 12 डॉट गेंदें चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने फेंकी.
वहीं तुषार देशपांडे की 11 गेंदें डॉट रहीं.
यें भी पढ़ें: मैं नहीं तो कॉनवे… डेवोन कॉनवे का बड़ा करिश्मा, चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराया